scriptRSMSSB Patwari Exam 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का टाईम-टेबल जारी, एडमिट कार्ड जल्द | Rsmssb patwari exam 2021 time table released admit card soon | Patrika News
जॉब्स

RSMSSB Patwari Exam 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का टाईम-टेबल जारी, एडमिट कार्ड जल्द

राजस्थान में पटवारी परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों का इंतजार और खत्म होने वाला है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rsmssb) जयपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा 2021 का टाईम-टेबल जारी कर दिया है।

Oct 06, 2021 / 01:38 pm

Shaitan Prajapat

Rsmssb patwari exam 2021 time table

Rsmssb patwari exam 2021 time table

Rsmssb patwari exam 2021 time table released : राजस्थान में पटवारी परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों का इंतजार और खत्म होने वाला है। राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी), जयपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा 2021 का टाईम-टेबल जारी कर दिया है।

23 और 24 अक्टूबर को होगी परीक्षा:—
राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। राजस्थान सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को किया जाएगा।

2 पारियों में होगी परीक्षा:—
राजस्थान सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा का आयोजन तीन-तीन घंटों की दो पारियों में किया जाएगा। पहली पारी सुबह 8.30 बजे से और दूसरी दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगे। जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 के लिए आवेदन किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in जाकर एग्जाम का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

सहायक प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें अप्लाई


जल्द जारी होंगे एडमिट:—
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किये जाएंगे। जिसे उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे। बोर्ड नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि 5378 पटवारी के पदों पर सीधी भर्तियां होंगी। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 29 जुलाई 2021 निर्धारित की गई थी।

यह भी पढ़ें

मेडिकल सोशल वर्कर के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई


15 लाख से अधिक परीक्षार्थी
राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा में करीब 15 लाख 62 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। रीट परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को देखते हुये इस बार सरकार ने सीकर, नागौर और जालोर सहित 10 संवेदनशील जिलों में इस परीक्षा का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है। इसमें शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का जिला भी शामिल है।

यह भी पढ़ें

भारतीय सेना में एलडीसी और एमटीएस के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Hindi News / Education News / Jobs / RSMSSB Patwari Exam 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का टाईम-टेबल जारी, एडमिट कार्ड जल्द

ट्रेंडिंग वीडियो