RSMSSB पटवारी सिलेबस और पैटर्न में में कई बदलाव किए गए है। पहले पटवारी परीक्षा के दो पेपर (प्रारंभिक और मुख्य) होते थे, लेकिन अब एक परीक्षा होगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्नताक पास होना जरूरी है, लेकिन पहले 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते थे। आरएसएमएसएसबी पटवारी सिलेबस में पहला टॉपिक सामान्य विज्ञान, इतिहास, भारत की राजनीति और भूगोल, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर के जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।