सबसे ज्यादा केन्द्र जयपुर में बनाए गए हैं, जहां 124 परीक्षा केन्द्रों पर 2084 रूम होंगे, इनमें 49 हजार 995 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अजमेर में 56 केन्द्रों पर 834 रूम होंगे, यहां 20 हजार 016 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, कोटा में 56 केन्द्रों पर 727 रुम बनाए गए हैं। यहां 17 हजार 448 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षार्थी को केन्द्र पर स्वेटर-जर्सी व स्कार्फ उतारकर जांच करवानी होगी। साथ ही उन्हें पूरी आस्तीन का शर्ट, कुर्ता व ब्लाउज पहनकर आने की अनुमति होगी। ड्रेस कोड पर परीक्षा से जुड़े अधिकारी का निर्णय मान्य होगा। परीक्षा में पहली बार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण तथा धार्मिक प्रतीकों को धारण कर शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। इन अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटा पूर्व केन्द्र पर पहुंचना होगा।
ये रहेगा ड्रेस कोड
बोर्ड अध्यक्ष बी.एल. जाटावत ने बताया कि अभ्यर्थी शर्ट, बिना जेब वाली जर्सी, स्वेटर पहन कर आ सकते हैं, लेकिन इनमें बड़े बटन नहीं होने चाहिए। वहीं शर्ट में बैज आदि न लगा हुआ हो। महिलाएं बालों में रबर बैंड और साधारण हेयरपिन लगा सकती हैं। परीक्षा में लिखने के लिए केवल मात्र नीले रंग का पारदर्शी पेन लाने की अनुमति होगी।