जॉब्स

RSMSSB LDC Typing Test की ऐसे करें तैयारी, मिलेंगे अच्छे मार्क्स : यहां पढ़ें

RSMSSB LDC Typing Test Admit card 2019

Mar 12, 2019 / 12:54 pm

Deovrat Singh

RSMSSB LDC Typing Test Admit card 2019

RSMSSB LDC Typing Test Preparation : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रदेश में राज्य सरकार के अधीनस्थ विभागों / कार्यालयों के लिए लिपिक ग्रेड -2nd/ कनिष्ठ सहायक के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 11215 पदों पर भर्ती के लिए परिणाम जारी किए जा चुके हैं। सफल हुए अभ्यर्थियों को आगे के चरण के लिए पात्र माना है। कुल पदों के लिए तीन गुणा अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। देखा जाए तो टंकण गति परीक्षा थोड़ी मुश्किल रहेगी। लेकिन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मेरिट सूची जारी की जाएगी। वरीयता में उन्ही अभ्यर्थियों को लिया जाएगा, जिन्होंने टंकण गति परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही लिखित परीक्षा में भी अच्छे अंक हासिल किए हो।

यह भी पढ़ें

राज्य और केंद्र में निकली सभी विभागों की सरकारी नौकरी के लिए यहां क्लिक करें

RSMSSB LDC Typing Exam
एलडीसी और कनिष्ठ सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली टंकण गति परीक्षा दोनों ही भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी) में होंगी। अंग्रेजी में टाइपिंग गति के लिए 500 शब्द का एक पेराग्राफ और हिंदी में 400 शब्द का पेराग्राफ दिया जाएगा, जिनके लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा। टंकण गति परीक्षा कंप्यूटर पर ली जाएगी। आपको बता दें कि टंकण गति परीक्षा के लिए 25 अंक निर्धारित किए गए हैं और 25 अंक दक्षता परीक्षा के लिए दिए गए हैं। अंग्रेजी में 100 शब्दों को सही टाइप करने पर 5 अंक दिए जाएंगे और हिंदी में 80 शब्द सही टाइप करने पर 5 अंक दिए जाएंगे। दक्षता परीक्षा में भी 25 अंक निर्धारित किए हैं। मेरिट सभी अंकों को मिलाकर जारी की जाएगी।
How To Prepare RSMSSB LDC Typing Exam
एलडीसी और कनिष्ठ सहायक भर्ती की टाइपिंग गति परीक्षा के लिए युवाओं को कुछ दिनों तक सॉफ्टवेयर पर तैयारी करनी चाहिए। हमेशा सॉफ्टवेयर पर तैयारी करने की बजाय एक निश्चित समय अंतराल के बाद पेपर से तैयारी करनी चाहिए। देखा जाए तो सॉफ्टवेयर में नजरें ऊपर स्क्रीन पर रहती है जिससे ज्यादा शब्द टाइप हो जाते हैं, लेकिन अगर पेपर पर छपे पेराग्राफ को टाइप करें तो स्क्रीन या पेपर में से किसी एक को चुनना पड़ेगा। इसलिए अभ्यर्थियों को पेपर की भी तैयारी अच्छे से करनी चाहिए। जिन अभ्यर्थियों ने 25 में से 15 अंक भी टाइपिंग गति परीक्षा में हासिल कर लिए और दक्षता परीक्षा में बढ़त बना ली, उसका मेरिट के लिए चुना जाना तय है। जिन अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा कम अंक प्राप्त हुए हैं, उन्हें टाइपिंग गति परीक्षा और दक्षता परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने होंगे। अभ्यर्थियों को गलती, वर्णन, अंक छूटना, चिन्ह आदि का ध्यान अच्छे से रखना चाहिए। टाइपिंग गति तभी बढ़ेगी जब उँगलियों को सभी बटन याद हो जाएंगे। शब्द दिमाग में आने के साथ ही इन्द्रियां सक्रीय होकर सीधे उंगलियां उन्ही बटन पर चलेगी। टाइपिंग गति बढ़ाने के लिए अभ्यास ही सबसे महत्वपूर्ण है।

Hindi News / Education News / Jobs / RSMSSB LDC Typing Test की ऐसे करें तैयारी, मिलेंगे अच्छे मार्क्स : यहां पढ़ें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.