राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों के लिए केवल सेवानिवृत कर्मचारी समेकित पारिश्रमिक पर पुनर्नियुक्ति पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड में रिक्त पदों का विवरणः
निजी सहायक – 03 पद
वेतनमान: 9300—34800/- लिपिक ग्रेड I – 01 पद
वेतनमान: 5200—20200/-
लिपिक ग्रेड II – 02 पद
वेतनमान: 5200—20200/-
सहायक कर्मचारी (चतुर्थ श्रेणी) – 07 पद
वेतनमान: 5200—20200
निजी सहायक – 03 पद
वेतनमान: 9300—34800/- लिपिक ग्रेड I – 01 पद
वेतनमान: 5200—20200/-
लिपिक ग्रेड II – 02 पद
वेतनमान: 5200—20200/-
सहायक कर्मचारी (चतुर्थ श्रेणी) – 07 पद
वेतनमान: 5200—20200
नाेटः सेवानिवृत कार्मिका की सेवाएें समेकित पारिश्रमिक के आधार पर कार्मिक क-2 विभाग के परिपत्र एफ.17 डीओपी/ए—/94 दिनांक 08.02.2018 की शर्तों के अधीन होगी। कैसे करें आवेदनः बोर्ड में रिक्त उक्त पदों के विरूद्घ सेवानिवृत कर्मचारी समेकित पारिश्रमिक पर आने के इच्छुक हों, वे अपना विस्तृत आवेदन मय आवश्यक दस्तावेज ( PPO की प्रति, सेवानिवृति आदेश की प्रति, बैंक पास बुक की प्रति सचिव) , राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड को दिनांक 08.06.2018 तक प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
RSMSSB Contract Basis Retired Employees recruitment 2018ः राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ( RSMSSB ) में कार्मिक विभाग द्वारा स्वीकृत निजी सहायक स्टेनाे, लिपिक ग्रेड-I, लिपिक ग्रेड- II व सहायक कर्मचारी के 13 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ( RSMSSB ) का परिचयः – भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के परन्तुक द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार की स्थापना की है राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ( RSMSSB ) अधिसूचना No.F.8 (7) डीओपी / ए – द्वितीय / 2008 29.01.2014 दिनांकित।
– बोर्ड की भूमिका ग्रेड वेतन रुपये ले जाने के पदों के संबंध में सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवारों की सिफारिशें करने की है कि अनिवार्य रूप से 3600 / – रुपये की तुलना में और भी कम है।