आॅफिशियल वेबसाइट—
www.rsmssb.rajsthan.gov.in
पद का नाम—
Librarian Grade III Posts
कुल पद—
700 Posts
Notification Released Date : 21.05.2018
Online Application Form Start on: 28.06.2018
Last Date of Online Application Form: 27.07.2018
Exam Date : August – September Month 2018.
Admit Card Released Date: जल्द
सरकार ने शुरू किया सोलर चरखा मिशन, करोड़ों को मिलेगी जॉब
ऐसे भरें Online Application
– सबसे पहले स्वयं की sso id से लॉगिन करे यदि sso Id नही बनायीं है तो पहले SSO Id बना ले।
– Direct Recruitment of Librarian Grade-III 2018 का का चुनाव कर Apply Now पर क्लिक करे।
– अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में माँगी गयी सभी जानकारी सही से भरें।
– अन्तिम Submit Button पर क्लिक करने से पहले भलीभांति फॉर्म को एक बार चैक कर ले उसके बाद ही पेमेंट करे।
– पेमेंट आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं—
– भुगतान के बाद online Application Form और payment Receipt को पीडीएफ में सेव कर लेवें।
शैक्षणिक योग्यता:
– अभ्यर्थी की आयुसीमा 1 जनवरी 2019 तक 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिये।
– 2016 के बाद लाइबेरियन कि वेकैंसी नही आने के कारण अभ्यर्थियों को ऊपरी आयुसीमा में 1 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
– आयुसीमा में विभिन्न आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।
– अभ्यर्थी के पास पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण पत्र (डिग्री/डिप्लोमा) सहित सेकंडरी की डिग्री होनी आवश्यक है।
एग्जाम शुल्क—
– सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर पिछड़ा वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग की फीस : 450
– नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग की फीस : 350
– विशेष योग्यजन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों की फीस : 250
– वे सभी वर्ग जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख हो तो उनकी फीस : 250
इस भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
http://recruitment.rajasthan.gov.in/postdetailsservlet