आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन उम्मीदवारों की उम्र 15 से 24 साल के बीच है और कम से कम 50 अंकों के साथ क्लास 10 और आईटीआई पास कर रखी हो, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 100 रुपए अदा करने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों से कोई आवेदन फीस नहीं ली जाएगी।
इस बीच, केंद्र सरकार के पास 6.83 लाख से अधिक रिक्तियां हैं जो कि चालू वर्ष में भरी जाएंगी। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) क्रमश: 4 हजार 399 और 13 हजरा 995 पदों को भरेंगे। रेलवे मंत्रालय के अनुसार, इनमें से अधिकांश पद- 1 लाख 16 हजार 391 आरआरबी (RRB) द्वारा भरे जाएंगे।