scriptRRB लोको पायलट व टेक्नीशियन भर्ती 26502 से बढ़कर 60,000 पदों की होगी | RRB to increase Group C ALP and Technician vacancy 26502 to 60000 post | Patrika News
जॉब्स

RRB लोको पायलट व टेक्नीशियन भर्ती 26502 से बढ़कर 60,000 पदों की होगी

रेलवे द्वारा निकाली गई ग्रुप सी (असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन) की वैकेंसी 26,502 से बढ़कर 60,000 की जा सकती है। रेलवे ने नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है

Aug 02, 2018 / 01:46 pm

कमल राजपूत

RRB

RRB लोको पायलट व टेक्नीशियन भर्ती 26502 से बढ़कर 60,000 पदों की होगी

rrb Recruitment 2018: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है आवेदकों के लिए गुड न्यूज है। रेलवे द्वारा निकाली गई ग्रुप सी (असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन) की वैकेंसी को 26,502 पदों से बढ़ाकर 60,000 की जा सकता है। इस बात की जानकारी रेलवे ने अपनी आॅफिशियल वेबसाइट पर दी है। 9 अगस्त से शुरू होने जा रही असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन ऑनलाइन भर्ती परीक्षा से एक सप्ताह पहले रेलवे ने आवेदकों के लिए यह बड़ी खुशखबरी दी है। आपको बता दें इन पदों के लिए 47 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं।
रेलवे ने वैकेंसी बढ़ाने वाले अपने नोटिफिकेशन में कहा है ‘CEN 01/2018 नोटिस में ALP और Technicians के पदों पर 26,502 वैकेंसी की जानकारी दी गई थी। इन भर्तियों की संख्या दोगुना से भी ज्यादा करके 60,000 की जा सकती है। इस संबंध में जल्द ही आरआरबी की आॅफिशियल वेबसाइट पर सूचना जारी की जाएगी। अभ्यर्थी समय—समय पर आरआरबी की वेबसाइट चेक करते रहें।
इस साल फरवरी माह में रेलवे ने ग्रुप डी व ग्रुप सी (एएलपी- असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन) की करीब 90 हजार भर्तियां निकाली थीं। इनमें करीब 62 हजार भर्तियां ग्रुप डी की थी और 26,502 वैकेंसी (एएलपी- असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन) की थी। 26,502 वैकेंसी में 17,673 अस्सिटेंट लोको पायलट और 8,829 तकनीशियन के पद थे। गौरतलब है कि 90 हजार पदों की भर्तियों के लिए इस बार 2 करोड़ 37 लाख आवेदन आए थे।
भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने के साथ ही आरआरबी वेटिंग लिस्ट भी निकालेगी। यानी जब फाइनल सेलेक्शन का रिजल्ट घोषित किया जाएगा तब कुछ उम्मीदवारों को वेटिंग लिस्ट में शामिल किया जाएगा। यदि कोई चयनित उम्मीदवार किसी कारणवश ज्वॉइन नहीं कर पाता है तो उसके स्थान पर वेटिंग लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। यानी बाद में भी कुछ उम्मीदवारों की किस्मत चमक सकती है। आरआरबी ने बताया है कि वेटिंग लिस्ट में कुल वैकेंसी के 50 फीसदी उम्मीदवार शामिल किए जाएंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / RRB लोको पायलट व टेक्नीशियन भर्ती 26502 से बढ़कर 60,000 पदों की होगी

ट्रेंडिंग वीडियो