जॉब्स

RRB Recruitment रेलवे भर्ती बोर्ड आयोजित करेगा दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा, 2.37 करोड़ आवेदक

RRB Recruitment 2018 भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन) भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है। परीक्षा 9 अगस्त से शुरू होगी और ३१ अगस्त तक चलेगी।

Aug 08, 2018 / 09:56 am

सुनील शर्मा

Education News In Hindi

rrb Recruitment 2018 भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन) भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है। परीक्षा 9 अगस्त से शुरू होगी और ३१ अगस्त तक चलेगी। प्रवेश पत्र आरआरबी की वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं। गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने जनवरी और फरवरी माह में करीब ८९,४०६ पदों पर आवेदन आमंत्रित किए थे। इन पदों पर भर्ती के २.३७ करोड़ आवेदन आए हैं।
प्रथम चरण में ग्रुप सी (सहायक लोको पायलट और तकनीशियन) के ६० हजार पदों के लिए परीक्षा में ५० लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे। रेलवे ने पूरे महीने के लिए पर्याप्त अंतराल के साथ परीक्षाएं निर्धारित की है। सीसीटीवी और मेटल डिटेक्टरों आदि की व्यवस्था युक्त करीब ३०० केंद्रों पर १० तिथियों में परीक्षा होनी है। इससे पहले रेल मंत्रालय ने पहले से अधिसूचित रिक्तियों की संख्या २६ हजार को लगभग दोगुना कर ६० हजार कर दीं थीं।
ये भी पढ़ेः Learn English: इन घरेलू वस्तुओं की मदद से भी आप बोल सकते हैं इम्प्रेसिव इंग्लिश

ये भी पढ़ेः रोबोटिक इंजीनियरिंग सहित फॉरेन कोर्स की बढ़ रही है डिमांड, दिलाते हैं लाखों का पैकेज
दूसरे राज्यों में भी परीक्षा केंद्र
हालांकि, कई उम्मीदवारों का परीक्षा के लिए उपस्थित होना बेहद मुश्किल हो सकता है। कई अभ्यिर्थियों को अपने मौजूदा स्थान से ५०० किलोमीटर दूर तक परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। कुछ ऐसे भी उम्मीदवार हैं जिन्हें दूसरे राज्यों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं।
परीक्षा देने पर वापस मिलेगा शुल्क
परीक्षा देने पर परीक्षाथियों से लिया गया आवेदन शुल्क भी लौटाया जाएगा। सामान्य आवेदकों को ५०० में से ४०० रुपए और आरक्षित आवेदकों को २५० रुपए परीक्षा शुल्क वापस किया जाएगा।
दो चरण होंगे परीक्षा में
परीक्षा 9, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को होगी। पहले चरण में पास होने पर दूसरे में बैठने का मौका मिलेगा। इसमें कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूट टेस्ट देना होगा। तिथि बाद में घोषित होगी।
८९,४०९ कुल पद
०२.३७ करोड़ आवेदक
२६,००० परिचालक पद
३,०० परीक्षा केंद्र
५०,००,००० परीक्षार्थी

Hindi News / Education News / Jobs / RRB Recruitment रेलवे भर्ती बोर्ड आयोजित करेगा दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा, 2.37 करोड़ आवेदक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.