हालांकि, कई उम्मीदवारों का परीक्षा के लिए उपस्थित होना बेहद मुश्किल हो सकता है। कई अभ्यिर्थियों को अपने मौजूदा स्थान से ५०० किलोमीटर दूर तक परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। कुछ ऐसे भी उम्मीदवार हैं जिन्हें दूसरे राज्यों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं।
परीक्षा देने पर परीक्षाथियों से लिया गया आवेदन शुल्क भी लौटाया जाएगा। सामान्य आवेदकों को ५०० में से ४०० रुपए और आरक्षित आवेदकों को २५० रुपए परीक्षा शुल्क वापस किया जाएगा।
परीक्षा 9, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को होगी। पहले चरण में पास होने पर दूसरे में बैठने का मौका मिलेगा। इसमें कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूट टेस्ट देना होगा। तिथि बाद में घोषित होगी।
०२.३७ करोड़ आवेदक
२६,००० परिचालक पद
३,०० परीक्षा केंद्र
५०,००,००० परीक्षार्थी