RRB Paramedical answer key 2019 : ऐसे उठा सकते हैं आपत्ति
-उम्मीदवार संबंधित आरआरबी (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘question paper, answer key, response sheet’ लिंक पर क्लिक करें
-उस विकल्प पर क्लिक करें जिसे आप गलत मानते हैं, इसे नीले रंग में चुना जाएगा
-प्रश्न संख्या दर्ज करें, ड्रॉप डाउन मेनू में एक श्रेणी चुनें
-‘add objection’ पर क्लिक करें, समर्थन का दावा करें
-फीस का भुगतान करें
RRB Paramedical answer key 2019 : फीस
आपत्तियों को उठाने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 50 रुपए का शुल्क देना होगा
रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा (paramedical recruitment examination) में 4 लाख 39 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए नामांकन करवाने वाले कुल उम्मीदवारों में से 62 प्रतिशत उम्मीदवार महिलाएं थीं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1 हजार 937 पदों को भरा जाएगा।