Click Here For Official Notice
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2021 की तैयारी कर रहे ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक फर्स्ट स्टेज सीबीटी 1 की परीक्षा नहीं दी है. वे उस संबंधित रीजन की आरआरबी वेबसाइट से एनटीपीसी परीक्षा के लिए जारी लेटेस्ट नोटिस को देख सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स नीचे दिये डायरेक्ट लिंक से भी आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी फेज 4 एग्जाम 2021 की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
बिजली विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस
नोटिस के मुताबिक़ आरआरबी एनटीपीसी फेज 4 एग्जाम 2021 में निर्धारित उम्मीदवारों के लिए, एग्जाम सिटी परीक्षा डेट, शिफ्ट, टाइमिंग देखने और एससी / एसटी कैंडिडेट्स के लिए फ्री ट्रेवलिंग पास डाउनलोड करने का लिंक सभी आरआरबी वेबसाइटों पर आज 5 फरवरी 2021 को रात 9 बजे से उपलब्ध होगा।
फेज 4 में 15 लाख उम्मीदवार होंगे शामिल
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नोटिस के अनुसार 35 हजार से अधिक पदों के लिए आयोजित की जा रही एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया के फर्स्ट स्टेज के चौथे चरण में लगभग 15 लाख उम्मीदवार सम्मिलित होंगे। वहीं, इस समय यानि 30 जनवरी से शुरू हुई और 12 फरवरी 2021 तक चलने वाली फेज 3 परीक्षा में 28 लाख उम्मीदवारों को सम्मिलित होने का मौका बोर्ड द्वारा दिया गया है। बता दें कि एनटीपीसी परीक्षा के लिए 1.25 करोड़ आवेदनों और कोविड-19 महामारी को देखते हुए जरूरी सोशल डिस्टैंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए फर्स्ट स्टेज सीबीटी 1 का आयोजन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।