आधिकारिक नोटिस के अनुसार, तारीखों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर जल्दी ही जारी की जाएंगी। RRB NTPC के तहत, कुल 35 हजार 277 पदों को भरा जाएगा जिनमें से 10 हजार 628 पद 12वीं पास वालों के लिए हैं, जबकि 24 हजार 649 पद ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए हैं। इन पदों के लिए 12 लाख, 63 हजार 88 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 से 31 मार्च, 2019 के बीच आमंत्रित की गई थी।