RRB NTPC 2020 Application Status की जांच के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, एनटीपीसी में आवेदन कर चुके करीब 1.26 करोड़ गैर-तकनीकी श्रेणियों के लोगों के लिए 21 सितंबर से लिंक सक्रिय (rrb ntpc application status 2020 link) किया गया है। उम्मीदवार देख सकते हैं कि उनका आवेदन रिजेक्ट हुआ है या सलेक्टसबसे पहले, संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं। यहाँ एप्लीकेशन स्टेटस (rrb status) के लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद सीधे लॉगिन करने के लिए लिंक दिखाई देगा, लिंक पर क्लिक करते ही लॉगिन पेज दिखाई देगा। अब यहां अपना पंजीकरण संख्या या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और जन्म तिथि व कैप्चा कोड डाल कर निचे लॉगिन बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद एक नया डैशबोर्ड खुल जाएगा। इसमें उम्मीदवार अपने आरआरबी एनटीपीसी आवेदन 2020 की स्थिति की जांच कर सकते हैं।