RRB JE recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 13 हजार 487 पद
रिक्ति विवरण
-Junior Engineer : 12 हजार 844 पद
-Junior Engineer (Information Technology) : 29 पद
-Depot Material Superintendent : 227 पद
-Chemical and Metallurgical Assistant : 387 पद
RRB JE Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से BE/ BTech, Diploma in Engineering, PGDCA, BSc, BCA, DOEACC ‘B’ Level Course डिग्री हासिल कर रखी हो।
RRB JE recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-RRBs की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
-होमपेज खुलने पर ‘RRB JE recruitment’ लिंक पर क्लिक करें
-वैध ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करें
-तय फॉर्मेट में अपना आवेदन फॉर्म भरें
-ऑनलाइन आवेदन शुल्क अदा करें
-सबमिट पर क्लिक करें
-भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें
RRB JE Recruitment 2019 : आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों से 250 रुपए लिए जाएंगे
RRB JE Recruitment 2019 : वेतन
चयनित सभी उम्मीदवारों को प्रति माह 34 हजार 400 रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे।
RRB JE Recruitment 2019 : उम्र सीमा
-1 जनवरी, 2019 के अनुसार, उम्मीदवारों की उम्र 18 से 31 साल के बीच होनी चाहिए।
-ओबीसी और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में क्रमश: तीन और पांच साल की छूट दी जाएगी।
RRB JE Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2918
-आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 5 फरवरी, 2019