जॉब्स

RRB Group D Result 2019 जल्द, जानें कितनी जा सकती है कटऑफ

RRB Group D Result and cutoff marks Exam 2018

Feb 10, 2019 / 04:10 pm

Deovrat Singh

RRB Group D Result and cutoff marks Exam 2018

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकाली गई बंपर भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी की जाएगा। परिणाम 12-13 फरवरी तक जारी किया जाना है। rrb Group D भर्ती के लिए करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा कई चरणों में आयोजित होने के साथ ही कटऑफ मार्क्स को लेकर अभ्यर्थी असमंजस में हैं। परीक्षा में अभ्यर्थियों से पूछे गए प्रश्नों को देखें तो पेपर कठिन था। प्रश्नों के अनुसार शुरुआती चरण के पेपर थोड़े आसान भी थे। कुल मिलाकर 55 प्रतिशत अंकों वाले अभ्यर्थी आगे के चरण के लिए खुद को लगभग सुनिश्चित कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरबी ग्रुप डी का एग्जाम रिजल्ट 13 फरवरी को जारी किया जाएगा। हालांकि RRB Group D Result को लेकर रेलवे की तरफ से अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की परिणाम संबंधित नोटिफिकेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करते रहें। उम्मीदवार अपना रिजल्ट अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा. ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल नोटिफिकेशन जारी किया गया था. ग्रुप डी के पदों पर पहले स्टेज की भर्ती परीक्षा 17 सितंबर 2018 से 17 दिसंबर 2018 तक आयोजित की गई थी. पहले स्टेज की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। द्वितीय चरण के लिए अभ्यर्थी ट्रेड के लिए पात्रता तय करेंगे।
शारीरिक दक्षता परीक्षा RRB Group D PET 2019
पहले स्टेज की परीक्षा (CBT) पास करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में हाइट, चेस्ट, और वेट के अतिरिक्त साधारण दौड़ होगी जिसे तय समय में पूरा करना होगा। शारीरिक दक्षता पास होने के लिए पुरुषों को 35 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा। इतना ही नहीं उम्मीदवारों को 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी। महिला उम्मीदवारों को परीक्षा में 20 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा। साथ ही 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी। शारीरिक दक्षता पास करने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अंतिम वरीयता तैयार कर परिणाम जारी किए जाएंगे।

How To Check RRB Group D Result 2019
परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.indianrailways.gov.in/ पर जाना होगा। यहाँ रिक्रूटमेंट में जाकर बोर्ड चयन करना होगा, जहाँ से आवेदन किया है। बोर्ड चयन के बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। यहाँ अभ्यर्थी से लॉगिन की डिटेल मांगी जाएगी। लॉगिन करने के साथ ही परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / RRB Group D Result 2019 जल्द, जानें कितनी जा सकती है कटऑफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.