राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC ) में रिक्त पदों का विवरणः • स्कूल व्याख्याता -134 पद राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC ) में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए पात्रता मानदंड, शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
हेडमास्टर (मिडिल स्कूल): संबंधित विषय में न्यूनतम सेकेंड क्लास पीजी डिग्री जिसमें शिक्षा शास्त्री /बीएड के साथ न्यूनतम 48% अंक और देवनागरी लिपि और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान। आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों के चयन हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा मल्टीपल चाइस टाइप की होगी. इसमें प्रत्येक 300 अंकों के दो पेपर होंगे। परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा और उस विशिष्ट प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों का एक तिहाई अंक कटा जाएगा।
परीक्षा पाठ्यक्रम- पेपर- I जनरल स्टडीज पर आधारित होगा, जिसमे इंडियन नेशनल मूवमेंट / मेंटल एबिलिटी टेस्ट, स्टेटिस्टिक्स (सेकेंडरी लेवल), मैथ (सेकेंडरी लेवल), भाषा योग्यता परीक्षण: इंग्लिश/ हिंदी पर विशेष जोर देने के साथ राजस्थान का इतिहास और करेंट अफेयर्स / जनरल साइंस, इंडियन पॉलिटिक्स, राजस्थान की जियोग्राफी और एजुकेशनल मैनेजमेंट, राजस्थान में शैक्षिक परिदृश्य, राईट टू एजुकेशन एक्ट, 2009 से सम्बन्धित विषयों पर प्रश्न होंगे।
पेपर- II में सीनियर सेकेंडरी लेवल / स्नातक एवं पीजी लेवल और एजुकेशनल सायकोलोजी, पेडागोजी, टीचिंग लर्निंग मेटेरियल, टीचिंग में कम्प्यूटर और इनफार्मेशन टेक्नोलोजी का उपयोग से संबंधित विषयों के प्रश्न शामिल होंगे।
आवेदन कैसे करें: ऑनलाइन आवेदन आरपीएससी के ऑनलाइन भर्ती पोर्टल “rpsc.rajasthan.gov.in” के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने से पहले ‘एक बार पंजीकरण (ओटीआर)’ के लिए पंजीकरण करना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई 2018 (12 बजे) है।
अधिसूचना विवरण: विज्ञापन संख्या: 10 / परीक्षा / स्कूल लेक्चरर / संस्कृत शिक्षा / 2017-18 महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि: 10 मई 2018 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 16 मई 2018 (12 बजे)
RPSC lecturer recruitment notification 2018: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC ) ने हिंदी, अंग्रेजी, ग्रामर, जनरल ग्रामर, लिटरेचर और हिस्ट्री के विषयों के लिए स्कूल लेक्चरर के 134 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।