27 अक्टूबर को होगी परीक्षा:—
राजस्थान राज्य सेवा और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा बुधवार, 27 अक्तूबर, 2021 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 988 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। जिसमें से 363 पद राजस्थान राज्य सेवाओं के लिए और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के लिए हैं।
CTET 2021 : CBSE के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, पहली बार ऑनलाइन मोड में होगा एग्जाम
चयन प्रक्रिया:—
आरपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और अधिकतम 200 अंक होंगे। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
HSSC SI Male Result 2021: सब इंस्पेक्टर पुरुष वर्ग का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
वैध आईडी जरूर लेकर जाए परीक्षा सेंटर:—
आरपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए शामिल होने के दौरान उम्मीदवारों को एक वैध आईडी प्रमाण के साथ आरएएस प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी अपने साथ लेकर जाना जरूरी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रवेश पत्र पर उल्लिखित निर्देशों का सख्ती से पालन करें। अगर किसी ने इसका उल्लंधन किया तो उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।