पदों का विवरण (RPSC PGT Teacher Bharti 2024 Post Details)
आरपीएससी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में कुल 24 विषयों के लिए भर्ती निकाली है। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजस्थानी, पंजाबी, इतिहास, उर्दू, भूगोल समेत अन्य विषय शामिल हैं। कुल भर्ती की संख्या 2202 है। इनमें से हिंदी (350), संस्कृत (64), पंजाबी (11), इतिहास (90), भूगोल (210), समाजशास्त्र (16), केमिस्ट्री (36), गणित (153), कॉमर्स (340), संगीत (06), कोच कुश्ती (01), कोच हॉकी (01), अंग्रेजी (325), राजस्थानी (07), उर्दू (26), राजनीतिक विज्ञान (225), अर्थशास्त्र (35), गृह विज्ञान (16), फिजिक्स (147), बायोलॉजी (67), ड्राइंग (35), फिजिकल एजुकेशन (37), कोच खो खो (01), कोच फुटबॉल (03) शामिल हैं। यह भी पढ़ें
Maharashtra SSC Board 2025: इस बोर्ड का बड़ा फैसला! साइंस और मैथ्स में फेल होने के बाद भी छात्रों को मिलेगा 11वीं कक्षा में प्रवेश
मुख्य तिथियां
- आवेदन प्रक्रिया शुरू- 5 नवंबर 2024
- अंतिम तारीख- 4 दिसंबर 2024