जॉब्स

इस राज्य ने निकाली PGT शिक्षकों के लिए Bumper Vacancy, 48000 मिलेगी सैलरी 

RPSC PGT Teacher Bharti 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए स्कूल लेक्चरर की बंपर भर्ती निकाली है। आवेदन करने से पहले जान लें डिटेल्स-

नई दिल्लीOct 27, 2024 / 05:23 pm

Shambhavi Shivani

RPSC PGT Teacher Bharti 2024: राजस्थान के वैसे युवा जो सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं उनके लिए काम की खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए स्कूल लेक्चरर की बंपर भर्ती (Rajasthan Bumper Vacancy) निकाली है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। वहीं आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

पदों का विवरण (RPSC PGT Teacher Bharti 2024 Post Details)

आरपीएससी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में कुल 24 विषयों के लिए भर्ती निकाली है। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजस्थानी, पंजाबी, इतिहास, उर्दू, भूगोल समेत अन्य विषय शामिल हैं। कुल भर्ती की संख्या 2202 है। इनमें से हिंदी (350), संस्कृत (64), पंजाबी (11), इतिहास (90), भूगोल (210), समाजशास्त्र (16), केमिस्ट्री (36), गणित (153), कॉमर्स (340), संगीत (06), कोच कुश्ती (01), कोच हॉकी (01), अंग्रेजी (325), राजस्थानी (07), उर्दू (26), राजनीतिक विज्ञान (225), अर्थशास्त्र (35), गृह विज्ञान (16), फिजिक्स (147), बायोलॉजी (67), ड्राइंग (35), फिजिकल एजुकेशन (37), कोच खो खो (01), कोच फुटबॉल (03) शामिल हैं। 
यह भी पढ़ें
 

Maharashtra SSC Board 2025: इस बोर्ड का बड़ा फैसला! साइंस और मैथ्स में फेल होने के बाद भी छात्रों को मिलेगा 11वीं कक्षा में प्रवेश

मुख्य तिथियां 

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू- 5 नवंबर 2024
  • अंतिम तारीख- 4 दिसंबर 2024

योग्यता और उम्र सीमा 

इस सरकारी नौकरी (Rajasthan Sarkari Naukri) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय से मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही (बी.एड/डीएलएड) डिप्लोमा होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आरपीएससी की इस भर्ती (RPSC PGT Teacher Bharti 2024) के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। 

चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और सैलरी 

इस सरकारी नौकरी (Rajasthan Sarkari Naukri) के लिए प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल L-12 (ग्रेड पे-4800) के मुताबिक प्रति माह वेतन दिया जाएगा। वहीं आवेदन आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। ओबीसी/बीसी/एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। फॉर्म में सुधार करने का चार्ज 500 रुपये है। 

Hindi News / Education News / Jobs / इस राज्य ने निकाली PGT शिक्षकों के लिए Bumper Vacancy, 48000 मिलेगी सैलरी 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.