100 फूड सेफ्टी आॅफिसरों की भर्ती/ RPSC Food Safety Officer Recruitment
खबर है कि फूड सेफ्टी आॅफिसर के पदों पर पहली बार भर्ती की जा रही है। राजस्थान सरकार की ओर से फूड सेफ्टी अफसरों के सेवा नियमों का 25 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा की ओर से निकाले गए हैं। इस नोटिफिकेशन के तहत एफएसओ यानी फूड सेफ्टी आॅफिसर के 100 फीसदी पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए भी जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने वाला है।
फूड सेफ्टी आॅफिसर पदों की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
राजस्थान सरकार द्वारा जारी फूड सेफ्टी अफसरों के सेवा नियमों के तहत इस पद के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्टेट या सैन्ट्रल यूनिवर्सिटी से फूड, डेयरी, बायोटेक्नोलॉजी, ऑयल टेक्नोलॉजी, कृषि विज्ञान, वैटरनरी साइंस, बायो-कैमिस्ट्री या माइक्रो-बायोलॉजी में से किसी एक में डिग्री होनी चाहिए। या फिर अभ्यर्थी कैमिस्ट्री या मेडिसन में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। यह भर्ती आरपीएससी द्वारा निकाली जाएगी।
चुनावी साल में भर्तियों की बाढ़
राजस्थान में साल 2018 के अंत में विधानसभा चुनाव हैं। इसको देखते हुए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से सरकारी की ओर से बंपर भर्तियां निकाली जा रही हैं। इसके मद्देनजर शायद ही कोई ऐसा विभाग बचा हो जिसमें भर्तियां नहीं निकाली गई हों। हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर के 1085 पदों की भर्ती निकाली गई है।