जॉब्स

RPF Syllabus 2018 – रेलवे में निकली 12वीं पास के लिए 10000 नौकरियां, ये है सिलेबस और पेपर

RPF Syllabus 2018 – रेलवे ने RPF और RPSFमें कॉन्सटेबल तथा सब-इंस्पेक्टर की 10,000 भर्तियों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है।

May 19, 2018 / 02:44 pm

सुनील शर्मा

RPF Syllabus 2018 for Railway Police Constable

RPF Syllabus 2018 – रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) में कॉन्सटेबल तथा सब-इंस्पेक्टर की 10,000 भर्तियों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती के इच्छुक योग्य उम्मीदवार 1 जून 2018 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून 2018 है।
रेलवे द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन की जानकारी निम्न प्रकार है-
पद का नाम – कॉन्सटेबल तथा सब-इंस्पेक्टर
कुल पदों की संख्या – 10,000
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता – न्यूनतम 12वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा – आवेदनकर्ता की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
वेतनमान – 5,200 – 20,200 रुपए की पे ग्रेड में दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
रेलवे द्वारा आयोजित Railway Police Constable (Sipahi), SI Exam में उम्मीदवारों को लिखित एग्जाम में उत्तीर्ण होना होगा। इस एग्जाम में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता की परीक्षा देनी होगी। लिखित एग्जाम का पैर्ट्न निम्न प्रकार रहेगा-
पेपर में कुल 200 मार्क्स के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जो Objective Type Test के होंगे। इन प्रश्नों को अधिकतम 2 घंटे की अवधि में हल करना होगा।

सामान्य खुफिया और तर्क – 50 प्रश्न
सामान्य ज्ञान – 50
संख्यात्मक योग्यता – 50
सामान्य अंग्रेजी – 50
Railway Police Constable (Sipahi), SI Exam का Syllabus निम्न प्रकार है-

सामान्य खुफिया और तर्क में निम्न विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे

सामान्य ज्ञान के पेपर में निम्न टॉपिक्स कवर किए जाएंगे
संख्यात्मक योग्यता के पेपर में निम्न विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे

सामान्य अंग्रेजी के पेपर में निम्न टॉपिक्स पर सवाल पूछे जाएंगे

Hindi News / Education News / Jobs / RPF Syllabus 2018 – रेलवे में निकली 12वीं पास के लिए 10000 नौकरियां, ये है सिलेबस और पेपर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.