जॉब्स

RPF Constable Tradesman भर्ती परीक्षा रद्द, 6 अप्रैल को जारी होंगे नए एडमिट कार्ड : यहाँ पढ़ें

RPF Constable Tradesman Exam Postponed

Mar 27, 2019 / 01:35 pm

Deovrat Singh

RPF Constable Tradesman Exam Postponed

RPF Constable Tradesman Exam Postponed : रेलवे पुलिस फाॅर्स में कांस्टेबल ट्रेडमेन के पदों पर आयोजित हो रही ऑनलाइन भर्ती परीक्षा पहले ही दिन पहली पारी में रद्द कर दी गई है। आज 27 मार्च को आयोजित हुई ऑनलाइन तीनों पारियों की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। परीक्षा दुबारा आयोजित करने को लेकर अभ्यर्थियों के मोबाइल पर मेसेज भी जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड 6 अप्रैल को दोबारा जारी किए जाएंगे। परीक्षा रद्द होने का कारण सर्वर कनेक्टिविटी प्रॉब्लम बताया जा रहा है। रेलवे पुलिस कांस्टेबल ट्रैडेमन के 798 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
RPF Constable Tradesman Recruitment 2019 के लिए परीक्षा आज (27 मार्च) से ही शुरू हुई थी। और यह परीक्षा 5 अप्रैल 2019 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा अभी तक सिर्फ आज तीनों ही परियों की रद्द की गई है। आपको बता दें कि लिखीत परीक्षा 60 अंकों की आयोजित की जा रही है। प्रत्येक सामान्य ज्ञान, गणित और रीजनिंग 20 अंकों की होगी। कुल 60 अंकों में से प्राप्त अंकों के आधार पर वरीयता तैयार की जाएगी। ट्रेड टेस्ट 40 अंकों का आयोजित किया जाएगा। सहरीरिक दक्षता परीक्षा भी ली जाएगी। अंतिम वरीयता ऑनलाइन परीक्षा और ट्रेड टेस्ट में प्राप्त अंकों के अनुसार तैयार की जाएगी।

Hindi News / Education News / Jobs / RPF Constable Tradesman भर्ती परीक्षा रद्द, 6 अप्रैल को जारी होंगे नए एडमिट कार्ड : यहाँ पढ़ें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.