रेलवे की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना में यह कहा गया है, हाल ही यह देखा गया है कि कुछ वेबसाइट्स और सोशल मीडिया, रेलवे सुरक्षा बल में 19,952 कांस्टेबल पदों पर भर्ती की फर्जी खबरें फैला रहे हैं और पैसे के दम पर उन्हें नौकरी दिलाने का भी दावा कर रहे हैं। अपने आधिकारिक अधिसूचना में कहा है कि सभी संभावित उम्मीदवारों और सामान्य जनता को इस बात की जानकारी दी जाती है कि आरपीएफ या रेल मंत्रालय द्वारा उनकी वेबसाइट पर या किसी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
भारतीय रेलवे में भर्ती सबसे लोकप्रिय है। रेलवे भर्तियों के लिये करोड़ों की संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं। ऐसे में फर्जी जॉब अलर्ट का खतरा हमेशा इसमें बना रहता है।