भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पदों का विवरण कुल पद: 9739
कांस्टेबल (पुरुष)— 4403
कांस्टेबल (महिला)— 4216
सब इंस्पेक्टर (SI) पुरुष— 819
सब इंस्पेक्टर (SI) महिला— 301
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 01 जून 2018
ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तारीख: 30 जून 2018
शैक्षणिक योग्यता: RPF और RPSF पद के आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए।
आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
वेतनमान: सैलेरी पे बैंड 5,200 रुपए से 20,200 रुपए और ग्रेड पे 2000 रुपए के अनुसार दी जाएगी।
कहां पर कर सकेंगे आवेदन: इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल पोर्टल http://constable.rpfonlinereg.org/ पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों को सबसे पहले रिटर्न एग्जाम क्लियर करना पड़ेगा। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार होगी। रिटर्न एग्जाम को पास करने वाले स्टूडेंट्स को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा। राजस्थान में RRB Ajmer RPF/RPSF 2018 के द्वारा आवेदन पत्र भरे जायेंगे।
रिटर्न एग्जाम का पैर्ट्न इस प्रकार होगा: — पेपर में कुल 200 मार्क्स के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जो Objective Type Test के होंगे। इस पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
सामान्य खुफिया और तर्क – 50 प्रश्न
सामान्य ज्ञान – 50
संख्यात्मक योग्यता – 50
सामान्य अंग्रेजी – 50
इससे पहले रेलवे द्वारा 90,000 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। बता दें इन पदों के लिए 2 करोड़ 37 लाख आवेदन आए थे।