scriptRoadways Bharti 2020: रोडवेज विभाग में रिक्त 21700 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू | Roadways Bharti 2020 | Patrika News
जॉब्स

Roadways Bharti 2020: रोडवेज विभाग में रिक्त 21700 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

Roadways Bharti 2020: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। जल्द ही रोडवेज विभाग 21700 रिक्त पदों पर भर्ती का प्रक्रिया शुरू करेगा।

Oct 12, 2020 / 08:31 am

Deovrat Singh

Roadways Bharti 2020: उत्तर प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ब्यौरा मांगा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद निगम प्रशासन ने रिक्त पदों का ब्यौरा तैयार कर लिया है। वर्तमान में निगम में विभिन्न श्रेणियों के करीब 21700 पद रिक्त हैं। इन पदों को भरने के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। शासन से मंजूरी और दिशा-निर्देश मिलते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
देखा जाए तो विभाग को 73 हजार कर्मचारियों की जरूरत है। वर्तमान में 18000 नियमित और 33 हजार संविदा मिलाकर कुल 51 हजार कर्मचारी वर्तमान में कार्यरत हैं।

परिवहन निगम ने शासन के आदेश पर खाली पदों का ब्यौरा तैयार करके भर्ती के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा है। शासन की ओर से भर्ती के संबंध में दिशा-निर्देश मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

रिक्त पदों ब्योरा –
घ वर्ग में चालक-परिचालक के 17000 पद रिक्त
ग वर्ग में लिपिक संवर्ग के 4610 पद खाली हैं।
ख वर्ग में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के 68 पद रिक्त
क वर्ग में प्रधान प्रबंधक के 22 पद रिक्त

Hindi News / Education News / Jobs / Roadways Bharti 2020: रोडवेज विभाग में रिक्त 21700 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो