जॉब्स

RITES recruitment 2019 : इतने पदों के लिए करें अप्लाई, प्रतिमाह वेतन के रूप में मिलेंगे 1.40 लाख रुपए

RITES recruitment 2019 : रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) के अधीन आने वाले RITES ने GATE 2019 और 2018 के तहत graduate engineer trainees (GETs) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Mar 18, 2019 / 06:19 pm

जमील खान

RITES recruitment 2019

rites recruitment 2019 : रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) के अधीन आने वाले RITES ने GATE 2019 और 2018 के तहत graduate engineer trainees (GETs) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन कुल 40 पदों के लिए मंगवाए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च, 2019 को शुरू होकर 16 अप्रेल को समाप्त हो जाएगी। उम्मीदवारों को उनके GATE score के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। GATE score में 75 प्रतिशत अंक हैं।

RITES recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी : 24 पद

-ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) : 8 पद

-ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) : 2 पद

-ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (सिग्नल और टेलिकमयूनिकेशन) : 6 पद

RITES recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र : आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए और अधिकतम 30 साल। उम्र की गणना 1 मार्च, 2019 के आधार पर की जाएगी।

शिक्षा : उम्मीदवारों ने GATE 2019 या 2018 परीक्षा पास कर रखी हो। साथ ही संबंधित फील्ड में उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट डिग्री (B.E/BTech या BSc) होनी चाहिए।

RITES recruitment 2019 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-नवीनतम दो रंगीन पासपोर्ट फोटो

-जन्म तिथि के प्रमाण के लिए हाई स्कूल प्रमाण पत्र

-शैक्षिक और व्यावसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र और सभी सेमेस्टर के प्रमाण पत्र और उनके अंक। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

-EWS/ SC/ST/OBC सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)

-पहचान और पते का प्रमाण (Passport, Voter ID, Driving Licence, Aadhaar Card आदि)

-पैन कार्ड

-आपके आवेदन में दावा किए गए अनुभव के विभिन्न अवधियों का प्रमाण (यदि लागू हो)

-आपकी उम्मीदवारी के समर्थन में कोई अन्य दस्तावेज

-नवीनतम प्रारूप के अनुसार दिव्यांग प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

-GATE Scorecard का मूल प्रमाणपत्र

RITES recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘career’ टैब के अंतर्गत ‘online registration’ लिंक पर क्लिक करें

-आपको नए पेज पर ले जाया जाएगा

-रिक्ति का नाम, पद आदि भरें और सबमिट करें

-रजिस्ट्रेशन आईडी का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-फॉर्म भरें, इमेज अपलोड करें

नोट : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिंक को 19 मार्च को ही एक्टिवेट किया जाएगा

RITES recruitment 2019 : वेतन
अन्य भत्तों के अलावा चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 40 हजार से 1.40 लाख रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / RITES recruitment 2019 : इतने पदों के लिए करें अप्लाई, प्रतिमाह वेतन के रूप में मिलेंगे 1.40 लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.