UGC NET December 2019 : ऐसे करें अप्लाई-आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं
-‘UGC NET 2019 December registration’ लिंक पर क्लिक करें
-नया पेज खुलेगा
-मांगी गई जानकारियां भर रजिस्ट्रेशन करें
-नए बनाए गए पंजीकरण नंबर का उपयोग कर लॉग इन करें
-फॉर्म भरें, इमेजेस अपलोड करें, डाउनलोड करें
-फीस का भुगतान करें
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विधिवत रूप से भरे फॉर्म और भुगतान के पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड कर उनका प्रिंट आउट ले लें।
NTA UGC NET December 2019 : जरूरी तारीखें UGC NET December 2019 -रजिस्ट्रेशन की तारीख : 9 सितंबर से 9 अक्टूबर, 2019
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख : 9 नवंबर
-परीक्षा की तारीख : 2 से 6 दिसंबर, 2019
-रिजल्ट जारी करने की तारीख : 31 दिसंबर, 2019
UGC NET June 2020-रजिस्ट्रेशन की तारीख : 16 मार्च से 16 अप्रेल, 2020
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख : 15 मई
-परीक्षा की तारीख : 15 से 20 जून
-रिजल्ट जारी करने की तारीख : 5 जुलाई, 2020
UGC NET 2020 : पात्रता मानदंड शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों (बिना राउंड ऑफ के) के साथ मास्टर डिग्री हासिल कर रखी हो। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक रखे गए हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
उम्र सीमा : आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्ति LLM degree धारक उम्मीदवारों को तीन साल की छूट दी जाएगी। वहीं, सशस्त्र बलों में नौकरी कर चुके उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी।
UGC NET 2020 : ऐसे चेक करें नया पाठ्यक्रम-आधिकारिक वेबसाइट ugcnetonline.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘updated syllabi of UGC-NET December 2019’ लिंक पर क्लिक करें
-नया पेज खुलेगा
-जिस विषय में शामिल हो रहे हैं, उसे डाउनलोड करें
नेट का आयोजन सहायक प्रोफेसर पद (Assistant Professor post) या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (Junior Research Fellowship) (जेआरएफ) (JRF) या दोनों के लिए किया जाता है। जो जेआरएफ में सफल होते हैं, वे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) से छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए पात्र होते हैं।