जॉब्स

रीट लेवल प्रथमः वेटिंग, री-शफल नतीजा 8 मई को, 5500 पदों पर मिलेगी नियुक्ति

रीट 2018 लेवल प्रथम के वेटिंग व री-शफल परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है।

May 04, 2019 / 01:01 pm

सुनील शर्मा

REET,reet rajasthan,government school,REET,state govt,ajmer news,new recruitment,education news in hindi, education,govt jobs, govt jobs in hindi, govt jobs 2019, jobs

रीट 2018 लेवल प्रथम के वेटिंग व री-शफल परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। प्रदेश में 6 मई को मतदान के बाद 8 मई को उक्त परिणाम जारी किया जाएगा। केन्द्रीय निर्वाचन आयोग से गुरुवार को हरी झंडी मिलने के बाद शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने घोषणा की कि 8 मई को करीब 5500 पदों पर परिणाम जारी किया जाएगा। परिणाम जारी करने के बाद आगे की कार्यवाही आरंभ कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ेः आज ही आजमाएं ये उपाय तो पक्का डबल हो जाएगी इनकम

ये भी पढ़ेः बढ़िया अपॉर्च्यूनिटीज के लिए करें जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज, कमाएंगे अच्छा पैसा

शिक्षक भर्ती 2018 लेवल प्रथम के 26 हजार पदों पर विज्ञप्ति जारी हुई थी। 18 हजार को नियुक्ति मिलने के बाद रिक्त रहे पदों पर री-शफल, वेटिंग परिणाम जारी कर नियुक्ति देने के लिए बीकानेर निदेशालय ने राज्य निर्वाचन आयोजन को पत्र भेजा था। उधर, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि परिणाम जारी होने पर 5500 परिवारों को राहत मिलेगी।

Hindi News / Education News / Jobs / रीट लेवल प्रथमः वेटिंग, री-शफल नतीजा 8 मई को, 5500 पदों पर मिलेगी नियुक्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.