32 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती
आरईईटी परीक्षा 2021 ग्रेड 3 शिक्षक पदों की 32000 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए करीब 11,00,000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जाएगी, प्रथम प्राथमिक शिक्षकों के लिए कक्षा 1 से 5 के लिए और दूसरा उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए कक्षा 6 से 8 के लिए।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:—
— सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट reetbser21.com पर जाएं।
— इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
— अब मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।
— इसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
— अपने एडमिट कार्ड को चेक और डाउनलोड कर लें।
RBI Officer Grade B Final Result: आरबीआई ऑफिसर ग्रेड बी परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
कोविड—19 के कारण दो बार स्थगित हुई परीक्षा
इससे पहले आरईईटी 2021 की परीक्षा तिथि 20 जून, 2021 निर्धारित की गई थी। इसे 25 अप्रैल, 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। महामारी COVID-19 के कारण फिर से स्थगित कर दिया गया। अब यह परीक्षा 26 सितंबर को आयोजित होने जा रही है। आरईईटी अधिसूचना 05 जनवरी, 2021 को प्रकाशित हुई थी और ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी से 08 फरवरी 2021 तक आमंत्रित किए गए थे।