Click Here For Correction Format
Click Here For Official Notice
Click Here For Official Notice
बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन में ऑनलाइन करेक्शन के लिए लॉगिन करना होगा। आवेदन में संशोधन के लिए उम्मीदवार को आवेदन पत्र क्रमांक, अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, परीक्षा स्तर तथा मोबाइल नंबर देना होगा। इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान में 31 हजार शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा।
ऑफलाइन होगा संशोधन
अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक और परीक्षा स्तर में ऑनलाइन बदलाव की अनुमति नहीं है। यह संशोधन ऑफलाइन करने हेतु प्रार्थना पत्र निर्धारित प्रारूप जो रीट की वेबसाइट पर उपलब्ध है, के साथ रीट 2021 के आवेदन पत्र की प्रति तथा संशोधन संबंधित स्वयं द्वारा प्रमाणित दस्तावेजों के साथ दिनांक 5 मार्च 2021 तक डाक द्वारा या व्यक्तिशः REET कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
25 अप्रैल 2021 को आयोजित होगी परीक्षा
रीट 2021 परीक्षा 25 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में कक्षा 6 से 8 तक के लिए पात्रता परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली में कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षका पात्रता परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। दोनों ही पेपर के सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे. परीक्षा का समय ढाई घंटे का होगा।
पात्रता नंबरों में दी गई है छूट
रीट में कई वर्गों को पात्रता नंबरों में छूट दी गई है। आदेश के मुताबिक, रीट आरक्षित वर्गों को पात्रता अंकों में 5 फीसदी से लेकर 20 फीसदी नंबरों की छूट दी जाएगी।