जॉब्स

455 पदों पर उद्योग विभाग में निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

जेएसएससी द्वारा आयोजित कराई जा रही मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए 4 जुलाई से 3 अगस्त तक फार्म भरे जाएंगे.

Jun 18, 2023 / 04:56 pm

Subodh Tripathi

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने उद्योग विभाग में नियुक्ति के लिए 455 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें 268 कीटपालक व समकक्ष और 187 कुशल शिल्पी और समकक्ष के पदों पर बहाली की जाएगी। दरअसल ये भर्ती पहले भी निकल चुकी थी, लेकिन झारखंड हाईकोर्ट द्वारा राज्य सरकार की नियोजन नीति रद्द कर दी थी, इस कारण परीक्षा को भी रद्द कर दिया था, अब नियमावली में संशोधन के बाद जेएसएससी ने फिर से प्रतियोगी परीक्षा प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है।

 

4 जुलाई से भरे जाएंगे आवेदन
जेएसएससी द्वारा आयोजित कराई जा रही मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए 4 जुलाई से 3 अगस्त तक फार्म भरे जाएंगे, 5 अगस्त तक परीक्षा फीस भरना होगी और 7 अगस्त तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड किए जा सकेंगे, वहीं किसी भी प्रकार का संशोधन करने के लिए 9 अगस्त से 11 अगस्त का समय मिलेगा।

10 वीं पास या समकक्ष भर सकते हैं फार्म
जेएसएससी द्वारा की जा रही इस भर्ती में कीटपालक पद के लिए कैंडिडेट्स की शैक्षणिक योग्यता कम से कम मैट्रिक, 10 वीं कक्षा होने के साथ ही झारखंड रेशम तकनीकि विकास संस्थान चाईबासा से एक साल का सार्टिफिकेट कोर्स (सेरिकल्चर, सिल्क विभिंग, सिल्क डाईंग प्रिंटिंग) में उत्तीर्ण या दो वर्षीय इंटर व्यवसायिक कोर्स (सेरिकल्चर या टेक्सटाइल्स) पास होना चाहिए। इसी के साथ कुशल शिल्पी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम मैट्रिक 10 वीं के साथ ही हस्तशिल्प में एक वर्ष का सार्टिफिकेट कोर्स पास होना जरूरी है, इसी के साथ हस्तशिल्प क्षेत्र में ख्याति प्राप्त संस्थान से दो साल का अनुभव होना जरूरी है।

जानिये किस कैटेगिरी में कितने पद





कैटेगिरीकीटपालक एवं समकक्षकुशल शिल्पी या समकक्ष
अनारक्षित10676
एसटी6848
एससी2719
अत्यंत पिछड़ा वर्ग2315
पिछड़ा वर्ग1611
आर्थिक रूप से कमजोर2818
कुल268187




यह भी पढ़ें

विदेश में कर सकते हैं ये कोर्स, तुरंत मिल जाएगी नौकरी



चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती, 5 वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

Hindi News / Education News / Jobs / 455 पदों पर उद्योग विभाग में निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.