रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती निकाली है, जिसके तहत 9 जून यानी आज से ही ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तारीख 30 जून है, अगर आप भी आरबीआई में जूनियर इंजीनियर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, तो इसी माह के अंत तक आवेदन कर दें।
इस वेबसाइट से करें आवेदन
जूनियर इंजीनियर के पद पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको opportunities.rbi.org.in इस लिंक पर क्लिक करना होगा, संभवता इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम भी १५ जुलाई हो सकती है, आरबीआई में करीब 35 खाली पदों को भरा जाना है, जिसमें से करीब 29 जूनियर इंजीनियर के पद हैं, जो सिविल के लिए हैं, वहीं बाकी के पद जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के हैं।
यह होनी चाहिए आयु सीमा
जूनियर इंजीनियर सिविल या इलेक्ट्रिकल दोनों में किसी भी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए। इसी के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में कम से कम 3 साल का डिप्लोमा जरूरी है, अगर जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के लिए आवेदन करना है तो आपको कम से कम 2 साल का अनुभव या आपने डिग्री हासिल कर रखी है, तो कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए।