जॉब्स

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में भर्ती, जल्दी से करें आवेदन यहां जानें वैकेंसी डिटेल्स

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर दिया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग(MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा के पदों के लिए एक भर्ती निकली है। इस भर्ती के माध्यम से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा के 427 पदों को भरेगा।

Jan 11, 2023 / 02:06 pm

Rajendra Banjara

MPPSC JOBS

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस समय कई विभागों में अधिकारियों के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। यदि आप आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आप एमपीपीएससी(MPPSC) की वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और सरकारी नौकरी पा सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी, 2023 से शुरू हो चुकी है और 9 फरवरी, 2023 को आवेदन करने का आखरी दिन है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा। इसके अलावा जो लोग अपने आवेदन में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए वेबसाइट 10 जनवरी से 9 फरवरी, 2023 तक खुली रहेगी इस दौरान उम्मीदवार आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां?

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ- 10 जनवरी, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि- 09 फरवरी, 2023

आवेदन सुधार की तिथि- 16 जनवरी से 11 फरवरी 2023


आवश्यक शैक्षणिक योग्यता ?

एमपीपीएससी रिक्रूटमेंट 2023 के तहत विभिन्न सरकारी विभागों में ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।


आवेदन करने के लिए आयु-सीमा ?
न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है व आरक्षित वर्ग को आयु-सीमा में छूट का भी प्रावधान है।

आवेदन शुल्क ?

अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी जैसी आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा।

 

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

सिलेक्शन प्रक्रिया ?

एमपीपीएससी रिक्रूटमेंट 2023 के तहत विभिन्न सरकारी विभागों में ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को पहले लिखित परीक्षा, इंटरव्यू आदि चरणों से गुजरना होगा।

Hindi News / Education News / Jobs / मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में भर्ती, जल्दी से करें आवेदन यहां जानें वैकेंसी डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.