scriptहिमाचल में 1000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, यहां पढ़े पूरी डिटेल | Recruitment for more than 1000 posts in Himachal, read full details | Patrika News
जॉब्स

हिमाचल में 1000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, यहां पढ़े पूरी डिटेल

हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में 1000 से ज्यादा पदों के लिए नौकरी के लिए अधिसूचना जारी की है। कई पदों पर लंबे समय से भर्ती के लिए इंतजार किया जा रहा था।

Jan 05, 2022 / 01:52 pm

Shaitan Prajapat

Government Jobs in Himachal Pradesh

Government Jobs in Himachal Pradesh

Government Jobs in Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में 1000 से ज्यादा पदों के लिए नौकरी के लिए अधिसूचना जारी की है। मंगलवार को शिमला में हुई बोर्ड आफ डायरेक्टर (बीओडी) की बैठक में कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए एक फैसला लिया है। राज्य बिजली बोर्ड में तैनात जूनियर टी मेट अब चार के बजाय तीन साल में पदोन्नत होकर टी मेट बन जाएंगे।

 

1000 से ज्यादा पद भरने की स्वीकृति
बिजली बोर्ड के अध्यक्ष आरडी धीमान की अध्यक्षता में हुई बैठक में 1000 से अधिक पद भरने के लिए स्वीकृति दी गई है। बोर्ड में एसडीओ के 80 खाली पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा। बैठक में 650 तकनीकी कर्मचारियों के पद भरने का फैसला लिया है।

इन पदों पर होगी भर्तियां
कई पदों पर लंबे समय से भर्ती के लिए इंतजार किया जा रहा था। स्टेनो और क्लर्क के पदों के लिए करीब 70 पद भरे जाने हैं। इसके अलावा 33 केवी के ट्रांसफार्मर पर जेई से लेकर हेल्पर तक के खाली पद को भरे जाएंगे। बताया जा रहा है कि इनके लिए करीब 150 नई भर्ती की जाएगी। इस प्रकार 50 चालक के लिए विज्ञापित जारी की गई थी।

यह भी पढ़ें

सेबी में काम करने के इच्छुक फ्रेशर कैंडिडेट्स के लिए Good News

गैर शिक्षकों के लिए 274 पद
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला में गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए भर्ति जारी की है। अधिसूचना के अनुसार, 274 पद के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए 7 जनवरी से आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आवेदन की अंतिम तारीख 29 जनवरी तय की गई है। इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट और आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखेंं।

Hindi News / Education News / Jobs / हिमाचल में 1000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, यहां पढ़े पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो