जॉब्स

आईटीबीपी में निकली बंपर भर्ती, 27 जून से 26 जुलाई तक करें अप्लाई

आईटीबीपी द्वारा कॉन्सटेबल ड्राइवर के 458 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून से किया जा सकेगा.
 
 

Jun 15, 2023 / 02:21 pm

Subodh Tripathi

10 वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगर वे नौकरी करना चाहते हैं, तो ऑनलाइन आवेदन कर दें, उनहें सैलरी भी अच्छी मिलेगी और एक परमानेंट रोजगार भी मिल जाएगा। हम आपको इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी देंगे, ताकि आपको ऑनलाइन अप्लाई करने में भी किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

458 पदों पर निकली भर्ती
Indo-Tibetan Border Police (आईटीबीपी) द्वारा कॉन्सटेबल ड्राइवर के 458 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून से किया जा सकेगा, इसके बाद करीब एक माह यानी 26 जुलाई तक कैंडिडेट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इस भर्ती में जनरल कैटेगिरी में 195, ओबीसी में 100, ईडब्ल्यूएस में 42, अनुसूचित जाति में 74 और अनुसूचित जनजाति के लिए 37 पद भरे जाएंगे। इस प्रकार कुल 458 पदों पर ऑनलाइन भर्ती होगी।

 

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
कैंडिडेट्स ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://itbpolice.nic.in/ क्लिक करें, इसके बाद होम पेज खुल जाएगा, जिसमें आप आईटीबीपी ड्राइवर रिक्रूटमेंट 2023 पर क्लिक करें, फिर आईटीबीपी कॉन्सटेबल ड्राइवर रिक्रूटमेंट 2023 पर क्लिक करें, तो ऑफिशियल नोटिफिकेशन आ जाएगा, जिसमें ऑनलाइन अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसमें मांगी गई सभी जानकारी भरें और सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स और फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें, एक बार फिर से चेक कर लें, कहीं कोई कमी तो नहीं रह गई, फिर सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें, इस प्रकार आपका फार्म ऑनलाइन भरा जाएगा। जिसके बाद एग्जाम की डेट आने पर आपको दिशा निर्देश के अनुसार आगे की प्रोसेस करनी होगी, फार्म भरने के साथ ही उसकी एक प्रति भी डाउनलोड कर लें, ताकि जरूरत पडऩे पर उसमें भरी गई जानकारी देख सकें।

यह है आयु सीमा
आईटीबीपी कॉन्सटेबल ड्राइवर की भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 27 साल है, कैंडिडेट्स की आयु की गणना 26 जुलाई 2023 के तहत मानी जाएगी, यानी कैंडिडेट्स 26 जुलाई 2023 तक 27 साल का होना चाहिए, अगर इससे पहले वह 27 से अधिक उम्र का होगा तो वह इस भर्ती के लिए पात्र नहीं माना जाएगा, हालांकि आरक्षण वालों को उम्र में छूट का प्रावधान भी है।

ड्रायविंग लाइसेंस होना जरूरी
कॉन्सटेबल ड्राइवर की भर्ती में अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स 10 वीं पास होना जरूरी है, इसी के साथ उनके पास उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए, वह भी रनिंग कंडिशन में हो, कहीं ऐसा नहीं हो कि उसकी तारीख निकल चुकी हो, अगर ऐसा है तो आप तुरंत उसे अपडेट करा लें। ताकि आपको ऐन वक्त पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

यह भी पढ़ें

aiims recruitment : एमबीबीएस, बीडीएस, डिग्री वालों के लिए एम्स में निकली भर्ती

Hindi News / Education News / Jobs / आईटीबीपी में निकली बंपर भर्ती, 27 जून से 26 जुलाई तक करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.