जॉब्स

500 पदों पर एनएलसी इंडिया में निकली भर्ती, 37 साल तक के युवा कर सकते हैं अप्लाई

एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने बंपर भर्ती निकाली है, एनएलसी इंडिया लिमिटेड लिग्नाइट कोयले का खनन करती है.

Jun 10, 2023 / 05:46 pm

Subodh Tripathi

500 पदों पर एनएलसी इंडिया में निकली भर्ती, 37 साल तक के युवा कर सकते हैं अप्लाई

18 से 37 साल तक युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, एनएलसी इंडिया ने बंपर भर्ती निकाली है, जिसमें आईटीआई और इंजीनियरिंग डिप्लोमा कर चुके युवा ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जिनका चयन तीन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद होगा। आईये डिटेल में जानते हैं कैसे मिलेगी नौकरी।

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड ने इंडस्ट्रियल ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके तहत करीब 500 ट्रेनी की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए नौकरी करने की चाह रखने वाले कैंडिडेट 8 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं, कैंडिडेट्स इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आवेदन फार्म सही भरा जाए अन्यथा गलत भरा हुआ फार्म रिजेक्ट हो जाएगा और आप अप्लाई करने के बाद भी इस भर्ती में शामिल नहीं हो पाएंगे।

आपको बतादें कि एनएलसी इंडिया लिमिटेड लिग्नाइट का खनन करती है, यह लिग्नाइट कोयले की सबसे बड़ी खदान है, यह भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। जो दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में नेवेली और राजस्थान के बीकानेर जिले के बरसिंगसर में ओपनकास्ट खदानों से सालाना करीब 30 मिलियन टन लिग्नाइट का उत्पादन करता है।

 

आप एनएलसी की भर्ती में आवेदन करने के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर क्लिक करें। इसके होमपेज पर जाकर करियर पर क्लिक करें, फिर रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करें, इसके बाद अप्लाई फॉर द पोस्ट पर क्लिक करें। यहां जो जानकारियां मांगी गई है उनकी पूरी डिटेल्स भर दें, इसके बाद सब्मिट करें और आप इसका एक स्क्रीन शॉट या प्रिंंट भी ले सकते हैं। ताकि आपको जब इसमें भरी गई जानकारी जानना है, तो तुरंत चेक कर सकते हैं।


18 से 37 साल उम्र के युवा कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती में अच्छी बात यह है कि 18 वर्ष की उम्र से लेकर 37 साल तक के युवा इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का चयन पहले लिखित परीक्षा, फिर इंटरव्यू और फिर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

CBSE ने एग्जाम में किया बड़ा बदलाव, 20 अगस्त को होगी CTET एग्जाम

Hindi News / Education News / Jobs / 500 पदों पर एनएलसी इंडिया में निकली भर्ती, 37 साल तक के युवा कर सकते हैं अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.