rbi jobs 2018 : रिक्ति विवरण
-प्रस्तावित डेटा साइंस लैब के लिए ग्रेड ‘एफ’ में निदेशक : 1 पद
-ग्रेड ‘एफ’ में कानूनी सलाहकार : 2 पद
-ग्रेड ‘सी/डी’ में कानूनी सलाहकार : 4 पद
RBI JOBS 2018 : जरुरी तारीखें
-निदेशक के पदों के लिए बोर्ड ऑफिस में आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि : 3 अक्टूबर, 2018 (शाम 5 बजे तक)
-कानूनी सलाहकार के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने के लिए लिंक 21 सितंबर, 2018 से लेकर 5 अक्टूबर 2018 तक उपलब्ध रहेगा।
इस तरह आवेदन कर सकते हैं RBI Jobs 2018 के लिए
-कानूनी सलाहकार : योग्य उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in के जरिए 21 सितंबर से 5 अक्टूबर, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
-निदेशक : आवेदन बोर्ड ऑफिस में 3 अक्टूबर, 2018 तक जमा करवाए जा सकते हैं।
RBI Jobs 2018 : वेतनमान
-1 लाख 25 हजार-3 लाख रुपए प्रतिमाह
RBI Jobs 2018 : उम्र सीमा
-कानूनी सलाहकार (ग्रेड एफ) और कानूनी सलाहकार (ग्रेड सी और डी) : चयनित उम्मीदवारों को अनुबंध के आधार पर रखा जाएगा।
-1 सितंबर, 2018 के अनुसार, उम्र 30 साल से कम और 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 : हाई कोर्ट ने पूछा, 50 प्रतिशत से कम अंक वालों को मौका क्यों नहीं?
राजस्थान हाईकोर्ट ने स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंक वालों को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 में शामिल नहीं करने पर शिक्षा सचिव व प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक से जवाब मांगा है। साथ ही, याचिकाकर्ता को भर्ती में शामिल होने का मौका दिलाया है। न्यायालय ने आशुतोष की याचिका पर यह अंतरिम आदेश दिया। प्रार्थीपक्ष ने कहा कि प्रार्थी ने स्नातक में 49 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए और वह रीट 2017 में सफल हो चुका है, लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 के लिए दस्तावेज सत्यापन के समय स्नातक में ५० प्रतिशत से कम अंक होने के आधार पर चयन से बाहर कर दिया।