यदि आप मेहनत और लगन के साथ काम करते हैं तो ग्रेड-बी से सीजीएम (CGM, RBI) लेवल तक पहुंच सकते हैं। इसी के साथ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) के पद पर भी पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़ें
मनपसंद कॉलेज में प्रवेश पाने का आज आखिरी मौका, देर किया तो एक साल होगा बर्बाद
यह भी पढ़ें
बिना कोचिंग के सिर्फ 4 महीने में IAS बनीं सौम्या शर्मा, मुख्य परीक्षा में थीं भयंकर बीमार
यह भी पढ़ें
नीट एमडीएस परीक्षा के नतीजे हुए आउट, यहां देखें
भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेड-बी (RBI Grade B Jobs) के पद पर कर्मचारी का बेसिक पे 55,200 रुपये प्रतिमाह है। वहीं उनका वेतनमान (Pay Scale Of Grade-B RBI Jobs) 55200-2850(9)-80850-ईबी-2850 (2) – 86550-3300(4)-99750 (16 वर्ष) होता है।
बात करें भत्ते की तो ग्रुप-बी के कर्मचारी को महंगाई भत्ता, स्थानीय भत्ता, मकान किराया भत्ता, पारिवारिक भत्ता और ग्रेड भत्ता आदि का भुगतान होता है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरबीआई में नौकरी पाने वाले ग्रुप-बी के कर्मचारी को प्रारंभिक मासिक ग्रॉस एमोल्यूमेंट्स (एचआरए के बिना) करीब 1,16,914 रुपये मिलता है। वहीं बैंक स्टाफ क्वार्टर नहीं देता है, तो मूल सैलरी का 15% मकान किराया भत्ता का भुगतान किया जाता है।