जॉब्स

RAS Pre Exam 2018 – परीक्षा की तारीख बदलने से हाईकोर्ट का इनकार

RAS Pre Exam 2018 हाईकोर्ट ने एक ही दिन दो प्रतियोगी परीक्षाएं होने के आधार पर आरएएस भर्ती-2018 के लिए पांच अगस्त की प्रारम्भिक परीक्षा की तारीख बदलने से इनकार कर दिया।

Aug 04, 2018 / 10:16 am

सुनील शर्मा

परीक्षा प्रदेश के 1454 केंद्रों पर आयोजित होगी जिनमें पांच लाख दस हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा की तारीख नजदीक होने के चलते आयोग में युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में जुटे हुए हैं और पूरी व्यवस्था की मॉनिट्रिंग उप्रेती कर रहे हैं।

RAS Pre Exam 2018 हाईकोर्ट ने एक ही दिन दो प्रतियोगी परीक्षाएं होने के आधार पर आरएएस भर्ती-2018 के लिए पांच अगस्त की प्रारम्भिक परीक्षा की तारीख बदलने से इनकार कर दिया। न्यायाधीश मनीष भण्डारी व दिनेशचन्द सोमानी की खण्डपीठ ने मोहित अत्रे की अपील खारिज करते हुए यह आदेश दिया। कोर्ट ने कहा, परीक्षा के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है और पेपर भी छप चुके हैं। एक व्यक्ति की खातिर बड़ी तादाद में परीक्षा देने वालों को परेशानी में नहीं डाला जा सकता। परीक्षा पर लाखों रुपए का खर्चा भी हो चुका है।
खारिज हुई थी याचिका
अत्रे ने इसी मामले में याचिका दायर की थी, जो हाईकोर्ट की एकलपीठ ने गुरुवार को यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि परीक्षा की तारीख तय करने का अधिकार राजस्थान लोक सेवा आयोग को है। प्रार्थीपक्ष के अधिवक्ता त्रिभुवन नारायण सिंह ने कोर्ट को बताया कि कार्मिक विभाग ने 17 मई 2016 को परिपत्र जारी कर कहा कि आयोग हर साल अक्टूबर में भर्ती निकाले और अगले साल सितम्बर तक पूरी कर ले लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा। इस बार ५ अगस्त को प्रारम्भिक परीक्षा होगी जबकि उसी दिन एसबीआइ की जूनियर एसोसिएट्स की मुख्य परीक्षा होनी है। इसमें 70 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। बैंक भर्ती के लिए याचिकाकर्ता प्रथम चरण की परीक्षा पास कर चुका है, जबकि आरएएस भर्ती के लिए प्रारम्भिक परीक्षा ही होगी।
कांस्टेबल भर्ती के बाद आरएएस परीक्षा में भी इंटरनेट बंद
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तरह अब आरएएस की लिखित परीक्षा के दौरान भी इंटरनेट बंद रखा जाएगा। इसको लेकर भरतपुर सम्भागीय आयुक्त ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। हालांकि अभी अन्य सम्भाग में आदेश जारी नहीं हुए हैं। आरएएस पद के लिए लिखित परीक्षा रविवार को होनी है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए इंटरनेट बंद करना का निर्णय लिया गया है।
परीक्षा के लिए 16 गाडिय़ों में बढ़ाए 30 साधारण कोच
राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस प्री-परीक्षा 2018 में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से 16 रेलगाडिय़ों में 30 साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि 4 से 6 अगस्त तक की ट्रेनों में ये कोच बढ़ाए गए हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / RAS Pre Exam 2018 – परीक्षा की तारीख बदलने से हाईकोर्ट का इनकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.