HAL Recruitment 2021: 12वीं पास युवाओं के लिए ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, चेक करें डिटेल्स
Click Here For Official Notification महत्वपूर्ण तिथियां नोटिफिकेशन के मुताबिक इन 1295 पदों पर आवेदन 7 जून 2021 से शुरू किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 21 जून 2021 निर्धारित की गई है।JIPMER Jobs 2021 Notification: सीनियर इन्वेस्टिगेटर और रिसर्च नर्स सहित अन्य पदों पर निकली भर्तियां, इंटरव्यू से होगा चयन
इन कंपनियों में होगी भर्तियां
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड (आरवीपीएन)
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरवीयूएनएल)
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेडब्ल्यूएनएल)
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AWNL)
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेडीडब्ल्यूएनएल)
पद विवरण
असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर
जूनियर लीगल ऑफिसर जूनियर
अकाउंटेंट स्टेनोग्राफर जूनीयिर असिस्टेंट/कॉमर्शियल असिस्टेंट-II
कुल पद 1295
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विद्युत निगम की वेबसाइटों पर अपनी नजर लगातार बनाए रहें। तारीख आदि में किसी भी प्रकार के बदलाव को केवल इन वेबसाइटों पर अधिसूचिक किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इन वेबसाइट पर जाएं
energy.rajasthan.gov.in
energy.rajasthan.gov.in/rvunl
energy.rajasthan.gov.in/rvpnl
energy.rajasthan.gov.in/jvvnl
energy.rajasthan.gov.in/jdvvnl
energy.rajasthan.gov.in/avvnl