एपीटीसी के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिषेक चायल ने बताया कि इस बार RJS का पैटर्न बदला गया है। सेंटर में नए पैटर्न के अनुसार ही पढ़ाया जाएगा। विद्यार्थियों को ३० नवंबर तक आवेदन करने होंगे। विवि में सिविल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ वर्ष पूर्व उक्त सेंटर शुरू किया गया था।
यह है फीस
आरएएस : १३,०००
आइएएस : १४,०००
आरजेएस : ११,५०० विद्यार्थियों में रुचि इसलिए कम
(a) प्रचार-प्रसार के अभाव में जानकारी नहीं
(b) ३ साल से सेंटर लगभग बंद था
(c) आरएएस-प्री की परीक्षा होने के बाद कराई जा रही है तैयारी
(d) आरजेएस मेन्स की परीक्षा के समय प्री की कराई तैयारी