डाक विभाग में 40,889 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज से सुरु, जानें जरुरी योग्यता व विवरण
लिखित परीक्षा के लिए गाइडलाइन ?
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम डेढ़ घंटे पहले पहुंचना चाहिए। इससे आप समय पर हॉल में पहुंच सकेंगे। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर अपने स्वेटर और दुपट्टे जैसी अन्य चीजों की तलाशी देनी होगी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले गेट बंद कर दिया जायेगा। इसके अलावा गाइडलाइन के मुताबिक आपको मास्क पहनकर और उचित सामाजिक दूरी का पालन करते हुए केंद्र में आना होगा। आपको केवल उन स्वेटर को लाने की अनुमति है जिनमें बड़े बटन या जेब नहीं हैं। आपको अपना प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र, साथ ही कोई अन्य स्वीकार्य फोटो पहचान पत्र लाना होगा।