bell-icon-header
जॉब्स

Govt Jobs : ग्रेजुएट्स के लिए निकली बंपर भर्ती, ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न, ऐसे करें आवेदन

Govt Jobs: नौकरी पाने के इच्छुक आवेदक 10 मार्च, 2021 को रात 12बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Feb 27, 2021 / 02:40 pm

सुनील शर्मा

Govt Jobs: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर (एसआइ)/ प्लाटून कमांडर के कुल 859 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये सभी पद स्थाई हैं। राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित पदों के लिए पात्र एवं उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने पर इन पदों को नियमानुसार सामान्य प्रक्रिया से भरा जाएगा। इस भर्ती के दौरान आरक्षित पदों का लाभ केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासियों को ही दिया जाएगा। अन्य राज्यों के आवेदकों को यह लाभ नहीं मिलेगा और इसी कारण उन्हें सामान्य वर्ग के तहत ही आवेदन करना होगा। इन सभी पदों पर योग्य आवेदकों का चयन प्रतियोगी परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा स्थान एवं तिथि के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा। एसआइ के पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक आवेदक 10 मार्च, 2021 को रात 12बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
20 वर्ष की उम्र में ही शुरु कर दिया बिजनेस, फिर यूं बन गई अरबपति

डिजिटल स्किल्ड कर्मचारियों की मांग देश में 2025 तक 9 गुना बढ़ जाएगी

कैसे होगा चयन
सब इंस्पेक्टर के पदों पर योग्य आवेदकों का चयन प्रतियोगी परीक्षा, शारीरिक दक्षता एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षा ऑब्जेक्टिव रूप में (ऑनलाइन/ ऑफलाइन) ली जाएगी। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। लिखित परीक्षा में जनरल हिंदी विषय और जनरल नॉलेज एंड जनरल साइंस विषय पर परीक्षाएं होंगी। दोनों ही परीक्षाएं 2-2 घंटे की अवधि और 200-200 मार्क्स की होंगी। लिखित परीक्षा में पास होने के लिए आवेदकों को दोनों विषयों में अलग-अलग न्यूनतम 36 फीसदी मार्क्स और कुल मिलाकर न्यूनतम 40 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। हालांकि, एससी एवं एसटी वर्ग के आवेदकों को न्यूनतम मार्क्स में 5 फीसदी की छूट दी जाएगी। इस परीक्षा में पास होने वाले आवेदकों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देना होगा। इसे पास करने वाले आवेदकों को एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा, जो 50 मार्क्स का होगा।
क्या है योग्यता
एसआइ के पद पर भर्ती के लिए आवेदकों के पास किसी भी मान्य यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी जरूरी है। इसके अलावा, आवेदकों के पास देवनागिरी स्क्रिप्ट में लिखित हिंदी की जानकारी होनी चाहिए। साथ ही, उन्हें राजस्थानी संस्कृति की जानकारी भी होनी चाहिए। आवेदकों के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। इसके अनुसार 1 जनवरी, 2022 को आवेदकों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष से कम होनी अनिवार्य है। हालांकि, राजस्थान राज्य के एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष आवेदकों और सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। इसके अलावा राजस्थान राज्य की एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन
सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन के लिए इच्छुक व योग्य आवेदक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 350 रुपए का परीक्षा शुल्क भरना होगा। राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 250 रुपए और समस्त नि:शक्तजन, राजस्थान की एससी/ एसटी वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों को 150 रुपए देने होंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / Govt Jobs : ग्रेजुएट्स के लिए निकली बंपर भर्ती, ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न, ऐसे करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.