जॉब्स

RPSC ने जारी किया, राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती का संशोधित वर्गीकरण, यहां देखें

Rajasthan police sub inspector Recruitment Details: आयोग द्वारा उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए जारी विज्ञापन में…

Aug 24, 2019 / 08:03 am

Deovrat Singh

RPSC

Rajasthan police sub inspector Recruitment Details: आयोग द्वारा उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए जारी विज्ञापन में एक बार फिर संशोधन किया गया है। प्रक्रियाधीन भर्ती में एम.बी.सी वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किये जाने के फलस्वरूप नवीन संशोधित वर्गवार वर्गीकरण आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वे संशोधित विज्ञप्ति में पदों का वर्गीकरण डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Police Sub Inspector Bharti का संशोधित वर्गीकरण यहां देखें


Rajasthan Police Sub Inspector Recruitment
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में अति पिछड़ा वर्ग के हिस्से में 10 पद जोड़े गए हैं। उप निरीक्षक के कुल 228 पदों में से वर्गीकरण किया गया है। इंटेलीजेंसी ब्यूरो के कुल 100 पदों में 4 पद अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। प्लाटून कमाण्डर के 177 पदों में से एमबीसी के लिए 7 पद आरक्षित किए गए हैं।

RPSC Rajasthan Police Sub Inspector Exam Result
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाएंगे। भर्ती के लिए सभी संशोधन और वर्गीकरण की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। यह पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2016 में निकाली गई थी, परीक्षा 2018 में आयोजित की गई थी। आरपीएससी द्वारा पुलिस एसआई भर्ती रिजल्ट निकाले जाने के बाद नई भर्ती को भी हरी झंडी मिलेगी।

Hindi News / Education News / Jobs / RPSC ने जारी किया, राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती का संशोधित वर्गीकरण, यहां देखें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.