scriptराजस्थान पुलिस में एडहोक प्रमोशन को हरी झंडी नहीं, खाली पड़े हैं इतने सारे पद | Rajasthan Police Recruitment: No approval in adhok promotion | Patrika News
जॉब्स

राजस्थान पुलिस में एडहोक प्रमोशन को हरी झंडी नहीं, खाली पड़े हैं इतने सारे पद

Rajasthan Police Recruitment: पुलिसकर्मियों के खाली पदों को भरने के लिए शॉर्टकट वाला पुलिस मुख्यालय का एडहोक (तदर्थ) प्रमोशन का प्रस्ताव अटक गया।

Jun 25, 2019 / 12:32 pm

सुनील शर्मा

Rajasthan Police Recruitment, govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, rajasthan news, rajasthan, राजस्थान, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, Govt Jobs in Hindi, govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, govt jobs 2019, 10th pass govt jobs 2019, UPSC, government jobs, UPSC exam, Govt Jobs, Sarkari Naukri, gail, sarkari jobs, employment news, sarkari naukari, rojgar samachar, employment news in hindi, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, latest government job, UPSC Jobs, sarkari job, sarkari naukri search, upsc vacancy,

Rajasthan Police Recruitment, govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, rajasthan news, rajasthan, राजस्थान, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, Govt Jobs in Hindi, govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, govt jobs 20

Rajasthan Police Recruitment: पुलिसकर्मियों को समय से पहले मिलने वाले सितारे अटक गए। खाली पदों को भरने के लिए शॉर्टकट वाला पुलिस मुख्यालय का एडहोक (तदर्थ) प्रमोशन का प्रस्ताव अटक गया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए हरी झंडी नहीं दी।

मुख्यालय ने एडहोक के जरिए जांच अधिकारी के करीब तेरह हजार पद भरने के लिए यह प्रस्ताव तैयार किया था। अब पुलिसकर्मियों को नियमित डीपीसी का ही इंतजार करना पड़ेगा। पुलिस में प्रमोशन के लिए डीपीसी समय पर नहीं हो पा रही है। इसके अलावा भर्ती भी समय पर नहीं हो रही। ऐसे में कई पद खाली पड़े हैं। पुलिस में जांच अधिकारियों की कमी देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने बड़ा निर्णय लिया था। हैड कांस्टेबल, सहायक उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक व निरीक्षक के रिक्त पद भरने के लिए एडहोक प्रमोशन (तदर्थ पदोन्नति) का प्रस्ताव तैयार किया।

गत सरकार के समय वरिष्ठता के आधार पर छह हजार कांस्टेबलों को पदोन्नत करने की तरह यह भी बड़ा कदम बताया जा रहा था। पुलिस मुख्यालय का तर्क था कि इसमें पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त वेतन भी नहीं देना होगा।

इसलिए बनाया गया था प्रस्ताव
महकमे में आपराधिक मामलों की जांच का जिम्मा प्रमुख रूप से हैड कांस्टेबल से निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों के पास रहता है। पुलिस में हैड कांस्टेबल के करीब 18 प्रतिशत, उपनिरीक्षक के 37 प्रतिशत तथा निरीक्षक के 28 प्रतिशत पद रिक्त हैं। सबसे अधिक पद उपनिरीक्षक के खाली हैं। उप निरीक्षक पदों को सीधी भर्ती के साथ प्रमोशन से भी भरे जाते हैं। सीधी भर्ती में समय अधिक लगने से ये पद खाली पड़े हैं। वर्ष 2010 की भर्ती प्रक्रिया गत वर्ष ही पूरी हुई है। इसी तरह हैड कांस्टेबल व सहायक उपनिरीक्षक केपद पदोन्नति से भरे जाते हैं, जिनमें भी समय लगता है। प्रस्ताव में बताया गया था कि तय प्रक्रिया से प्रमोशन होने पर उन्हें समायोजित कर लिया जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / राजस्थान पुलिस में एडहोक प्रमोशन को हरी झंडी नहीं, खाली पड़े हैं इतने सारे पद

ट्रेंडिंग वीडियो