जॉब्स

Rajasthan Police भर्ती से जुड़ी ये अहम बातें जरूर जान लें

हम आपको को परीक्षा से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बता रहे हैं।

Jul 08, 2018 / 04:32 pm

विकास गुप्ता

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://recrutment2.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा। इ

rajasthan police admit card 2018 – Rajasthan Police कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2018 जारी कर दिए गए हैं। लगभग 16 आवेदक Rajasthan Police भर्ती परीक्षा देने के लिए तैयार हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए परीक्षा से जुड़ी कुछ खास बातें जान लेना बहुत जरूरी है। हम आपको को परीक्षा से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बता रहे हैं।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई और 15 जुलाई राजस्थान के विभिन्न जिलों के कई सेंटरों पर कराया जाएगा। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए डाक के माध्यम से उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड उनके घर के पते पर नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ऑनलाइन खुद की डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://recrutment2.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा। इस साइट से ही एडमिट कार्ड मिलेगा। एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट परीक्षा सेंटर पर साथ ले जाना जरूरी है। इसके बिना आप परीक्षा में नहीं बैठ सकते।

एडमिट कार्ड से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी स्टूडेंट्स को रजिस्टर्ड ई मेल आईडी और फॉर्म में भरे गए मोबाइल नंबर के जरिए राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा भेेज दी जाएगी। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और स्पेशल क्वालिफिकेशन जैसे एनसीसी आदि के आधार पर किया जाएगा।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा का पैटर्न भर्ती बोर्ड की ओर से जारी कर दिया गया है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती होने वाली लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रशनों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा ऑफ लाइन मोड (ओएमआर) शीट आधारित होगी। परीक्षा के भाग ‘अ’ में विवेचना एवं तार्किंग योग्यता से जुड़े 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये सभी प्रशन 30 अंकों के होंगे। भाग ‘ब’ में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों से जुड़े 30 प्रश्न पूछे जाएंगे इस भाग के सभी प्रशन 15 अंकों के होंगे। भाग ‘स’ में राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि से जुड़े 60 सवाल 30 अंकों के होंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / Rajasthan Police भर्ती से जुड़ी ये अहम बातें जरूर जान लें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.