पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश
पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले आरोपी अभ्यर्थियों पर यह कार्रवाई किए जाने बाबत् पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिए है। पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुसार मार्च माह में हुई ऑनलाइन परीक्षा में हाईटेक करने के मामले में गिरफ्तार रामदेव खिचड़, हीरालाल, सुधीर, पंकज कुमार, सुभाष खिचड़ किशनपुरा रानोली, देवेन्द्र कुमार, दीपक, अभिजीत, सुमित, राजेन्द्र सिंह, अमित, विकास, योगेश, दीप्तिवन, सुनील, अरविंद, गुरदीप सिंह, राहुल, लक्ष्मी सरन, हितेश, मुकेश चाहर और हेमेन्द्र को डिबार किया है।
14 व 15 जुलाई होगी पुलिस भर्ती परीक्षा
राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 14 और 15 जुलाई को आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 2—2 पारियों में 2—2 घंटे तक आयोजित की जा रही है। ऑफलाइन होने वाली इस परीक्षा में पुलिस मुख्यालय ने नकल रोकने के लिए तमाम व्यवस्थाएं की हैं। परीक्षा के दौरान दोनों दिन परीक्षा केंद्रों के 5 किमी एरिया में इंटरनेट बंद रहेगा। किसी परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में इंटरनेट बंद रखने का यह पहला मौका होगा। परीक्षा के लिए 664 केंद्र बनाए हैं। 13,142 पदों के लिए 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। नकल रोकने के लिए परीक्षा सेंटरों पर 3500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
10 लाख ने डाउनलोड किए एडमिट कार्ड
राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड अब तक 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी डाउनलोड कर चुके हैं। आईजी प्रशाखा माथुर के अनुसार कुछ अभ्यर्थियों ने पुलिस मुख्यालय पहुंच कर अपनी एसएसओ आईडी भूल जाने या गुम हो जाने और अन्य कुछ अन्य समस्याओं के कारण एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया होना बताया है। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इसके तहत परीक्षार्थी www.police.rajasthan.gov.in/ पर आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि अंकित कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।