जॉब्स

राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 पेपर में होंगे 3 खंड, तीनों में पास होना जरूरी

राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 पेपर में 3 खंड होंगे जिनमें सभी में पास होना जरूरी है

May 27, 2018 / 10:30 am

Anil Kumar

राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 पेपर में होंगे 3 खंड, तीनों में पास होना जरूरी

जयपुर | राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल भर्ती 2018 के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से कांस्टेबल के 13,142 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन और अधिसूचना जारी कर दी गई है। Rajasthan Police Constable Recruitment 2018 Exam Paper में 3 खंड होंगे। इस परीक्षा में पास होने के लिए इस पेपर के प्रत्येक खंड में सामान्य अभ्यर्थी को 40% व एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 36% नंबर लाना जरूरी है। किसी भी खंड में कम नंबर आने अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण माना जाएगा चाहे वो शेष 2 खंडों में ज्यादा नंबर लेकर आया है। Rajasthan Police Constable Recruitment 2018 Admit Card जल्द ही जारी किए जाएंगे और इस बार परीक्षा का आयोजन Offline मोड में किया जा रहा है।

 

 

खुशखबरी! अब रेग्यूलर स्टूडेंट्स को नहीं जाना पड़ेगा कॉलेज, घर से ही कर सकेंगे पढ़ाई


लिखरी परीक्षा 75 नंबर की होगी
Rajasthan Police Constable Recruitment 2018 Exam 75 नंबर का होगा। इसमें 2 घंटे में 120 प्रश्न हल करने होंगे। इन प्रश्नों में सामान्य ज्ञान में 15 अंक के 30 प्रश्न, तार्किक योग्यता में 30 अंक के 30 प्रश्न एवं राजस्थान की कला संस्कृति व इतिहास के 30 अंक के 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 25% अंक काटे जाएंगे।

 

 

वन विभाग में निकली गार्ड के हजारों पदों वाली सीधी भर्ती, यहां करें आवेदन

 


आयु सीमा में छूट
Rajasthan Police Constable Recruitment 2018 में राज्य सरकार की ओर से उम्र में 4 साल तक की छूट दी गई है जिसके तहत 45 साल का भूतपूर्व सैनिक और 36 साल की एससी, एसटी, ओबीसी व एमबीसी वर्ग की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। इस भर्ती में उम्र की गणना 1 जनवरी 2019 को आधार मानकर की जा रही है। कर्तव्य निर्वहन के दौरान मृत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को 2 साल तक की छूट दी गई है। इस भर्ती में कुल पदों के 5 गुना आवेदकों को लिखित परीक्षा में पास किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उर्त्तीण हुए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 अंकों की होगी। इसमें शेष 10 नंबर विशेष दक्षता यानी होमगार्ड या एनसीसी सर्टिफिकेट के दिए जाएंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 पेपर में होंगे 3 खंड, तीनों में पास होना जरूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.