राज्य सरकार द्वारा अति पिछड़ा वर्ग के 5 प्रतिशत तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 10 प्रतिशत आरक्षण को भी शामिल किया गया है। तीन भर्तियों में अब संशोधित अर्थना के अनुसार गैर अनुसूचित क्षेत्र के 757 और अनुसूचित क्षेत्र के 44 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही चयन किया जाएगा। पिछली भर्ती में दो चरणों में परीक्षा ली गई थी। इस बार संभावना है कि समान पैटर्न वाली दो परीक्षाओं की जगह एक ही परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। इससे भर्ती परीक्षा को बहुत ही कम समय में पूरा किया जा सकेगा।