अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों से जिलों की प्राथमिकता प्राप्त कर शीघ्र नियुक्ति प्रदान करने के लिए 27 दिसम्बर से एक जनवरी तक राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (सीफू), झालाना, जयपुर में काउंसलिंग शिविर लगेगा। सिंह ने बताया कि इसके लिए प्रतिदिन 550 अभ्यर्थियों को बैचवार बुलाया जाएगा व मेरिट के अनुसार जिला आवंटित किया जाएगा, साथ ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।