scriptनर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 3247 पदों की चयन सूची जारी | Rajasthan nursing paramedical selected list released | Patrika News
जॉब्स

नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 3247 पदों की चयन सूची जारी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 3,247 पदों पर भर्ती के लिए अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है।

Dec 25, 2019 / 12:16 pm

सुनील शर्मा

Apply for MSc, BSc, Diploma in Nursing Courses, last date May 12

Nursing College

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 3,247 पदों पर भर्ती के लिए अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट पर अपलोड़ कर दिए गए हैं। संविदा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के पदों को भरने के लिए वर्ष 2016 में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। इन पदों के लिए 3 हजार 167 एवं 112 एमबीसी हेतु अतिरिक्त नवसृजित पदों को मिलाकर 3 हजार 279 पदों में 3 हजार 247 पदों हेतु चयन सूची जारी की गई है।

ये भी पढ़ेः आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस नहीं, ये नए सब्जेक्टस बनाएंगे आपकी लाइफ

ये भी पढ़ेः टेलीकॉम क्षेत्र में हैं युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, ऐसे बनाएं कॅरियर

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों से जिलों की प्राथमिकता प्राप्त कर शीघ्र नियुक्ति प्रदान करने के लिए 27 दिसम्बर से एक जनवरी तक राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (सीफू), झालाना, जयपुर में काउंसलिंग शिविर लगेगा। सिंह ने बताया कि इसके लिए प्रतिदिन 550 अभ्यर्थियों को बैचवार बुलाया जाएगा व मेरिट के अनुसार जिला आवंटित किया जाएगा, साथ ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 3247 पदों की चयन सूची जारी

ट्रेंडिंग वीडियो